बेतिया: बेतिया में आज शाम 4बजे बिजली गिरने से एक मासूम छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
बता दे के आज शाम में बेतिया में कुछ देर अच्छी खासी बारिश हुई हैं,
और इसी बीच बेतिया के पॉल गौशाला में ठनका गिरने से संत ज़ेवियर्स के नौवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रौनक तुलस्यान की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक रौनक रोज शाम को पिंजरापॉल गौशाला में दूध लेने जाता था, आज शाम को वो हमेशा की तरह दूध लेने पहुँचा।
और अपने जान पहचान के एक नौजवान के साथ गौशाला के पास के एक बरगद के पेड़ के निचे बैठ कर मोबाईल देख रहा था।
और हल्की-हल्की बूंदा-बारी हो रही थी,
फिर अचानक तेज बिजली कड़की और पेड़ पर आ गिरी, जिसके वजह से पेड़ के निचे बैठे दोनों युवकों को बिजली लगी और दोनों निचे गिर पड़े।
साथ दूध लेने आये लोगो ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिस की, लेकिन एक युवक को वो बचा ना पाए और रौनक की मौके पर ही मौत हो गयी। और दूसरा युवक मनोज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
रौनक की पहचान कमलनाथ नगर के वासी मनोज तुलस्यान के पुत्र में हुई मनोज एक व्यवसायी हैं। और रौनक इकलौता उनका पुत्र था।
सुचना: जब मौसम खराब हो तो हमें मोबाईल का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, क्यूंकि इसके रेड़ीएशन से हमारे शरीर के साथ साथ ऐसे कुछ अनहोनी होने की सम्भावना ज्यादा बढ़ जाती हैं।