बेतिया में कार से 9.86 करोड़ रुपये का चरस बरामद

By Md Ali

Published On:

Follow Us

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के मैनाटाड थाना क्षेत्र में आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक टीम ने पुलिस ने सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ी एक कार से बीते देर रात्रि 9.86 करोड़ रुपये का अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया।

बेतिया में कार से 9.86 करोड़ रुपये का चरस बरामद 1

 एसएसबी के 44वीं बटालियन के उपसमादेष्टा अंजय कुमार रजक ने आज बताया कि 58 किलोग्राम चरस की उक्त बरामद खेप को भसुरारी गांव के पास मर्जदवानरकटियागंज मूख्य पथ के किनारे लावारिस हालत में खड़ी उक्त इंडिका कार की डिक्की में प्लास्टिक के पैकेट में रखा गया था.


अंजय कुमार रजक ने बताया कि वाहन का चालक एसएसबी टीम की भनक लगने पर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि जब्त चरस और वाहन की कीमत करीब 9 करोड़ 86 लाख रुपये आंकी गयी है. रजक ने बताया कि बरामद चरस व वाहन को अग्रतर कार्रवाई के लिए बेतिया सीमाशुल्क कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है

HD Qualities Files Join Now
Latest Update Join Now
Breaking News

Related Post

Bettiah Nagar Nigam

Population of Bettiah

Bettiah Pin Code

Bettiah Wise Mayor

Saurabh Kumar MLC

Bettiah MLC

Leave a Comment