बिहार के मुजफ्फरपुर में घटित आकस्मिक दुर्घटना में गई 9 मासूम लोगों की जान इस पर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के छात्रों ने संयुक्त रुप से कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
आइसा छात्र संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार चौबे ने कहा की यह बड़े ही मार्मिक दृश्य है इससे हम सब काफी हैं आहत हैं यह हमारे राज्य एवं देश के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और हम और हमारी संगठन नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पण कर रहे हैं.वही मौके पर आइसा के मीडिया प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने कहा कि दुख के इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति सहृदय संवेदना व्यक्त करता हूं तथा सरकार से पीड़ितों के लिए उचित मुआवजा की मांग करते हैं.
कैंडल मार्च कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर शहीद पार्क तक हुआ इस कार्यक्रम में छात्र संघ के संघ आईसा के सैकड़ों पुराने एवं नए कार्यकर्ता भी शामिल रहे,जिनमें जिला महासचिव अभिषेक सिंह आलोक चौबे गौतम कुमार राहुल कुमार गौतम पटेल आदित्य सिंह रजनीश सिंह सक्रीय रूप में दिखे वही सैकड़ों छात्र,नौजवान इसके हिस्सा बने
साथ ही सरकार से अनुदानित अनुदान जो सरकार द्वारा 4-4 लाख रुपए देने की बात कही गई है उसको जल्द से जल्द देने का देने की मांग की साथ ही उनके आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की,
वही छात्र आइसा ने सरकार से एक बहुत बड़ा सवाल भी किया कि जब बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से लागू है तो कैसे इन लोगों को शराब मिल जाता है और इनके अंदर डर नाम की चीज नहीं रहती और लोगों की मौत के साथ खिलवाड़ करते हैं।