बेतिया: अपना बेतिया टॉवन के ज्यादातर रास्तो/गलियों में लगाये जा रहे हैं स्ट्रीट लाईट, जैसा के अभी तक हमलोगों ने देखा हैं…ज्यादातर बेतिया के गली/रास्तों पर अँधेरा ही पसरा रहता था, और बेतियावासियों को रात में रास्तो/गलियों से गुजरने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था, अंधेरा का फायदा उठा जो चोर उच्चके रात के समय छिना छपटी करते थे, जिससे बेतियावासियों को रात के अंधेरें रास्तो से गुजरने में जो भय होता था पहले से बेतिया के ज़्यादातर चौक चौराहे पर सोलर लाइट लगा था परन्तु उनमे से कितनो की बैटरी कुछ असामजिक लोगो द्वारा चुरा ली गई सोलर लाइट से चौक चौराहे पर तो रौशनी रहती है पर सारे आसपास के रास्ते/गलियों में अंधकार ही रहता है पर स्ट्रीट लाइट लग जाने से ज़्यादातर रास्ते/गलियों में रौशनि हो जाएगी
बतादें की फ़िलहाल जैसा की हमने देखा किसुन्बाग ईलमराम चौक से इंद्रा चौक जाने के रास्ते में स्टेशन चौक मार्ग इत्यादि
बेतिया के ज्यादातर रास्तों पर लग रहे हैं स्ट्रीट लाईट।
By: Apna Bettiah
On: December 22, 2016