अखिल भारतीय महिला महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भुवनेश्वर में किया गया है। ये प्रतियोगिता 26 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगी जिसमे 26 राज्यो के टीम भाग लेगी।
स्टेट टीम में शामिल इन खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के सात टीम की कामयाबी के लिए प्राचार्य डॉ विनोद वर्मा, फुटबॉल के जिला सचिव विजय श्रीवास्त, उपाध्यक्ष मो मुस्तफा, रेफरी संघ के अध्य्क्ष दिनेश गुप्ता, जवाहर प्रशाद, टाउन क्लब के अध्य्क्ष अखिलेश राज, अवधकिशोर सिन्हा आदि ने बधाई दी।
आप चारो को अपना बेतिया टीम और अपना बेतिया पेज सभी सदस्य के तरफ से हार्दिक बधाई।आप लोग पूरे देश में बिहार और चंपारण का नाम रौशन करे आपकी जीत और उजव्वल भविष्य की कामना करते है।