लोहिया स्वच्छता मिशन2018 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी के कारण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व जिला प्रशासन द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर डीएम डॉ निलेश देवरे, एसपी जयंत कांत, डीडीसी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया सम्मानित किये गए।
बताते चले कि आलोक अगस्टिन बेतिया एवं चम्पारण के हर त्योहारों से लेकर राजनीतिक, एवं कार्यक्रमो में हमेशा सक्रिय रहे हैं। और इसी वजह से उनके फोटोग्राफी से तस्वीरों में एक जान सी आ जाती हैं,
आलोक अगस्टिन अपने कार्य को लेकर ईमानदार रहे हैं, और अपने मेहनत लगन से ये पुरस्कार के हकदार बने, अपना बेतिया उनके इस उपलब्धि पर उनको ढेरों सारा बधाई देता हैं।