बेतिया: स्थानीय नगर के देवी स्थान मोहल्ला में शनिवार को पांचवें दिन भी बिना ¨चिंगारी आग से लोग हैरान परेशान रहे। रह रहकर एक घर में आग लगने की घटना ने काफी कौतूहल और डरावना बना दिया है। बुझाने के बाद भी आग लग जा रही है। शनिवार फिर करीब पांच बजे एकाएक उस घर में आग की लपट उठ गए। लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मोहल्ला के लोग भी दहशत में रहे। कोई बडी अप्रिय घटना न घट जाय इसको लेकर गृहस्वामी भोला शंकर का परिवार दहशत में है और घर छोड़ने को विवश। इस क्रम में शनिवार को भी तड़के उसके तीसरे ही मंजिल पर एकाएक बिना ¨चगारी आग लग गई। कपड़ा और पर्दा जलने लगा। लोगों ने उसे बुझा दिया। मगर पुरे मामले में उस घर के लोगों के साथ साथ आस पास के लोग भी दहशत में है। कोई दैवीय योग तो कोई अन्य कारण बताते भय का इजहार करता रहा। यहां बता दें कि भोला शंकर नामक व्यवसायी के घर में यह स्थिति बनी हुई है।
तीन दिन पूर्व उनकी एक भतिजी पांच वर्षीय आरती आग से झुलस गई। जिसका इलाज बेतिया में चल रहा है। रह रहकर लगने वाली आग से कई सामग्रियां भी नष्ट हो गई है। गृहस्वामी के साथ साथ आस पास के लोगों की नींद उड़ गई है। गृहस्वामी का कहना है कि आग लगने का कारण समझ में नही आ रहा है। मेरे पुरे परिवार का हाल बुरा है। न शार्ट सर्किट न दीप या चुल्हा से आग लग रही। यह घटना कौतूहलके साथ दहशत भरी बनी हुई है। उस परिवार में पांच दिनों से खाना पीने की ¨चता भी नही है। घर परिवार दहशत में है। बची सामग्रियां बाहर सड़क पर निकाल कर रखी गई। लोगों का वहां आना जाना और अपने स्तर से कयास लगाना जारी है। इस क्रम में पूर्वी चम्पारण केछौड़ादानो से एक तांत्रिक राज कुमार भगत को बुलाया गया मगर उसकी भी पूजा अर्चना काम नही आई। उसने घटना के पीछे किसी दैव प्रकोप बताया। यह मामला लोगों में और भी कौतूहल का विषय बन गया। बिना ¨चगारी पांच दिनों से रह रहकर आग लगने की इस घटना के बाद उस परिवार के लोग अभी भी डरे सहमे हुए है। उक्त स्थल पर पहुंचने वालों में मेहीलाल, वर्मा प्रसाद विनोद कुमार, विकाश कुमार सभापति सुनिल कुमार, उप सभापति कन्हैया अग्रवाल, भोला गुप्ता, संजय कुमार, रमण कुमार ने बताया कि अनायास उस घर में आग लग जाने की घटना से अब आस पास के लोगों में भी दहशत बन गया है।
बिना किसी चिंगारी से लग रहे बेतिया के एक घर में आग से सभी हैं हैरान!!
By Md Ali
Published On: