बेतिया: पिछले कुछ महीनो सें बिजली बिल में इजाफा के कारण उपभोक्ताओ में काफी टेंशन का माहौल है.। ऐसे में NBPDCL (नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) ने उपभोक्ताओ के लिए LED बल्ब का वितरण शुरू किया है। जिस के लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स कॉपी ले के पावर हाउस जाना होगा वहा उपभोक्ता को 70 रूपए एक बल्ब के हिसाब से भुगतान करना होगा। एक id पे 3 या 4 बल्ब ही मिलेंगे।
NBPDCL जिस बल्ब का वितरण कर रही है उसकी बाजारी भाव (market Price) 150 से 200 तक आकी जा रही है। LED वितरण जिले के सारे पावर हाउस में हो रही हैं।
गौरतलब ये है कि NBPDCL के इस मुहिम का मकसद उपभोक्ताओं के बिलों में होने वाली इजाफा को कम करना है.. और गरीब उपभोगताओं की मदद करना है ।
बिजली बचाओ |
देश को विकसित बनाओ ||