श्रेया कुमारी बगहा के गांधीनगर निवासी नवलकिशोर पांडेय की छोटी बेटी हैं. श्रेया ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता को देना चाहती हैं. श्रेया रोजाना 10 से 11 घंटे तक पढ़ाई करती थी. अब आगे वे सीए की तैयारी करेंगी.
कॉमर्स का बेहतर स्कोप
श्रेया ने बताया कि बगहा में कॉमर्स की पढ़ाई का बेहतर स्कोप है. इस वजह से उन्होंने कॉमर्स विषय चुना और कड़ी मेहनत कर टॉपर बनीं. वहीं, श्रेया के टॉप करने से घर में खुशी का माहौल है.
पिता ने जाहिर की खुशी
श्रेया के पिता नवलकिशोर पांडेय पेशे से वकील हैं. अपनी बेटी के सफलता पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपनी बेटी के मेहनत से काफी खुश हैं. परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिला कर इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बिहार मे पांचवा स्थान पाकर गरिमा ने परचम लहराया
रक्सौल मौजे निवासी अशोक कुमार व माता गुड़िया देवी की बेटी गरिमा कुमारी ने कॉमर्स संकाय में बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त कर चंपारण की धरती को गौरवान्वित किया है।
गरिमा ने यह उपलब्धि लगन व परिश्रम के बल पर पाया है। गरिमा ने गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया से परीक्षा दी थी।