पश्चिमी चंपारण:अहीरवा सिसवा बीओपी के समीप भारत- नेपाल सीमा पर से एसएसबी के जवानों ने शनिवार सुबह दस किलोग्राम चरस जब्त किया| जो बाइक की सीट के नीचे छुपाकर नेपाल से लाई जा रही थी। वहीं मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार कारोबारी नेपाल के परसा जिला के महादेव पट्टी सेरवा निवासी हनीफ करीम शेख का पुत्र सोहराब शेख है। जब्त चरस की कीमत करीब दो करोड़ रुपए लगायी गयी हैं।
राजेश टिक्कू ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की पिलर संख्या 427/13 के समीप से तस्कर बाइक में छुपाकर चरस लेकर भारत में प्रवेश करने वाले हैं। इसलिए एसएसबी एक्टिव हो गई। तत्काल कार्रवाई के लिए इंस्पेक्टर(जीडी) नरेश कुमार को ऑपरेशन मे लगा दिया गया था|
ऑपरेशन में लगे एसएसबी जवान रास्ते मे आने जाने वाले पर नजर रखना शुरू कर दिए। तभी सुबह 5 बजे जवानों ने नेपाल की तरफ से बाइक पर आते एक संदिग्घ को रोक तलाशी ली।
तलाशी के दौरान बाइक की सीट के नीचे छुपा कर रखी गई 10 किलो चरस बरामद हुई। जब्त चरस, बाइक और गिरफ्तार कारोबारी को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है।