नौतन: सरस्वती पूजा के लिए अब लाइसेंस लेना होगा. इस बार के सरस्वती पूजा में अश्लील गाना बजाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इस पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.
इसी तरह पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन तक निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही मूर्ति विसर्जन से पहले पूजा समितियों को रूटचार्ट पहले ही उपलब्ध कराना होगा.
28 जनवरी को थाना परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में इस तरह के कई निर्णय लिये गये.
बताया गया कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपंन कराने के लिए पंचायत के मुखिया के अलावा कचहरी के सरपंच, पंच, जिला पार्षद तथा पंचायत समिति सदस्यों की भूमिका बढ़ गयी है.
समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने की..
नौतन में नहीं बजेंगे अब अश्लील गाने। प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध
By Md Ali
Published On: