इसको लेकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने पॉवर सब स्टेशन मोतिहारी टांड़ के समीप प्रदर्शन किया।
उपभोक्ता शंकर चौधरी, डिप्टी चौधरी, कैलाश चौधरी, त्रिलोकी चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, बेलाश चौधरी समेत दर्जनों ने बताया कि पिछले एक साल से उन लोगों के नाम से बिजली बिल आ रहा है।
जबकि इस टोला में आज तक न लगाया गया है और न एलटी तार ताना गया है। बिजली मिलने का तो सवाल ही नहीं है। उसके बावजूद विभाग किसी पर तीन हजार तो किसी पर दो हजार का बिल भेजा रहा है।
उपभोक्ताओं का आरोप था कि इसको कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों के पास ज्ञापन भी दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी है। वार्ड सदस्य शंकर चौधरी ने बताया कि वार्ड तीन में दर्जनों घर है। जिससे महज आधा किलोमीटर की दूरी पर ट्रांसफार्मर है।
जहां से तार लगाकर यहां के सभी उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है। दर्जनों लोग एक साल पहले ही कंज्यूमर बन चुके हैं। जेई संजीव कुमार ने बताया कि इसके लिए वरीय पदाधिकारी प्रतिवेदन दिया गया है। समाग्रियों की आपूर्ति होते ही विधुतीकरण करा दी जाएगी।