नहीं दिखी पहल, क्या बेतिया शहर हो पाएगी कभी गंदगी मुक्त। आ पहुंची हैं दिल्ली से निरिक्षन टीम

By Md Ali

Published On:

Follow Us

नहीं दिखी पहल, क्या बेतिया शहर हो पाएगी कभी गंदगी मुक्त। आ पहुंची हैं दिल्ली से निरिक्षन टीम 1

बेतिया: हम बहुत दिनों से आपलोगों के बीच ये बात रखी थी के हमारा शहर कैसे एक साफ़ सुथरा बन सकता हैं।
और ये भी बताये थे के देश के 500शहरों को अमृत शहरों के सूचि में लाने के लिए 22-23जनवरी को दिल्ली से एक टीम आएगी जो अपने शहर का निरीक्षन कर सरकार को ये सुनुचित करेगी के बेतिया शहर इन 500अमृत शहरों के सूचि में आ सकता हैं या नहीं।
अमृत मिशन पे हम लोगो ने काफी सारी पोस्ट आपलोगों के बीच में रखी थी।।
जो इस प्रकार हैं..
बेतिया शहर आ सकता हैं देश के सर्वोच्च स्वच्छ शहरों के सूचि में..पढ़े कैसे ..
“सवच्छ सर्वेक्षण 2017” के तहत 500AMRUT शहरो में शामिल बेतिया का होगा परिवर्तन ..
अगर बेतिया के लोगों ने खुले में कचरा फेंका, तो भरना होगा जुर्माना ..
बेतिया स्मार्ट शहरों में ना आया तो अधिकारी भी है जिमेद्दार ..
                             तो जैसे के हमने आपको बताया था के एक टीम आने वाली हैं, तो वो टीम आ चुकी हैं तथा वो 2दिनों से पुरे बेतिया शहर का निरीक्षन कर रही हैं, और शायद शाम तक हर वार्ड में जा हर वार्ड का निरीक्षन करेंगे..इस टीम के नेत्रित्व गौरव दत्ता कर रहे हैं, और उनके साथ उनकी टीम हैं जो आज से हर वार्ड में जाकर वहाँ के नागरिको से वार्ड के सफाई के बारे में जायेजा लेंगे।
…खैर अब वक़्त आने पर ही पता चलेगा के इस टीम के नजर में अपना बेतिया देश के उन 500शहरों में आने योग्य हैं या नहीं, अगर अपना शहर इन अमृत मिशन के लिए पास कर लिया जाता हैं तो अपने शहर को स्वच्छ, हरा-भरा, इत्यादि के लिए अलग फंड आती।
मैं मो०अली, अपने ध्यान से बताऊँ तो इतना बड़ा मौका था अपने शहर को साफ़-सुथरा करने का, पर हमने नहीं देखा के किसी को भी फर्क पड़ा इस मिशन को लेकर, ना यहाँ के नागरिको को ना ही वार्ड पार्षदों को..
यहाँ तक के नगर निगम वाले भी बस कम्पलेट छपवा बाँट दिए, पर कोई खास पहल या ठोस कदम ना लिया शहर को गंदगी मुक्त करने का।
अब समय पर ही पता चलेगा, हमलोग तो बस कामना ही कर सकते हैं के अपना शहर देश के 500 अमृत शहरों में शामिल हो जाये ताकि हमें गंदगी से निजात मिले..

HD Qualities Files Join Now
Latest Update Join Now
Breaking News

Related Post

Bettiah Nagar Nigam

Population of Bettiah

Bettiah Pin Code

Bettiah Wise Mayor

Saurabh Kumar MLC

Bettiah MLC

Leave a Comment