बेतिया: आज नववर्ष के अवसर पर बेतिया में हर चौक चौराहे पर चहल पहल हैं, कल रात 12बजे से ही शहर में नये साल का जश्न मनाना शुरू हो गया था, और लोग अपने अपने परिवार/दोस्तों के साथ बेतिया के आसपास पिकनिक स्टालों पर से पिकनिक मना ले वापस को लौट रहे हैं। इसी बीच बेतियावासियों का सबसे पसंदीदा जगह अभी वापस आने के वक्त में नजरबाग पार्क बना हुआ हैं।
जहाँ टिकट लेने के लिए ATM की भीड़ जैसी भीड़ लगी हुई हैं, फिलहाल..