बेतिया: शहर की सबसे बड़ी समस्या छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास बीते 13मई को रेलमंत्री श्री मनोज सिन्हा द्वारा किया गया।और कुछ दिनों में इसका कार्य शुरू हो जाएगा, छावनी ओवरब्रिज का मैप अपना बेतिया ग्रुप में Suraj Barnawal द्वारा डाला गया है।जिसे हम आपके सामने रखना रहे हैं।
कुछ यूं बनेगा छावनी ओवरब्रिज..