जानकारी के मुताबिक, जिले के बेतिया-लौरिया मुख्य पथ राष्ट्रीय राजमार्ग- 28 स्थित बनकटवा गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने शुक्रवार की सुबह एक नाबालिग बच्चे को कुचल डाला.
हादसे में बच्चे की मौत हो जाने पर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से ट्रैक्टर चालक ने साक्ष्य छुपाने के लिए खुद ही मिट्टी खोद कर मृत बच्चे को गढ्ढे में दबा दिया. घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने एनएच-28बी को जाम कर दिया. वहीं, सूचना मिलने पर लौरिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है..
Credit: Parbhat Khabar