बेतिया: अपने बेतिया शहर से जुड़े बहुत से प्रसिद्ध शक्सियत/कलाकार ऐसे है जो हर क्षेत्र में सफलता हासिल करके अपने शहर बेतिया का नाम रौशन किया है।जिनके बारे में बहुत से लोग जानते है और बहुत इससे अनजान है।उन्ही में से एक है ” मनीष हरिशंकर”
मनीष हरिशंकर बॉलीवुड(फिल्मी जगत) के जाने माने निर्देशक(director) है। उनका जन्म बेतिया में हुआ। उनके पिता स्वर्गीय हरिशंकर प्रसाद तथा माता विजय बाला सिन्हा है।मनीष बहुत कम ही उम्र में मुंबई और दिल्ली थिएटर सर्किट में एक मूल नाटककार और रंगमंच निर्देशक के रूप में अपना कीर्तिमान स्थापित किया।बाद में उन्हें बॉलीवुड की महत्वपूर्ण फिल्मो में सहायक निर्देशक (assistant director) के तौर पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने “हल्ला बोल”, “अजब प्रेम की गजब कहानी” और “फटा पोस्टर निकला हीरो” फिल्मो में सहायक निर्देशक के तौर पे काम किया।मनीष हरिशंकर की पहली निर्देशित फिल्म “चारफुटिया छोकरे” है, जो 2014 में रिलीज़ हुई, जो बच्चे के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के सवेंदनशील विषय से सम्बंधित है।इस फिल्म में लीड रोल में “सोहा अली खान” को कास्ट किया गया।उनकी निर्देशित आने वाली अगली फिल्म “लाली की शादी में लड्डू दीवाना” है।
जानिए बेतिया के इस निर्देशक को जिसने बॉलीवुड में की ये सारी फिल्मे।
By Apna Bettiah
Published On: