पश्चिम चंपारण: जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया ने जिले के सभी विद्यालयों को आज दिनांक16,08,17 से अगले आदेश तक पठन पाठन बंद करने का आदेश दिया है । शिक्षक विद्यालय में बने रहेंगे। राहत कार्य हेतु तैयार रहेंगे।
पीड़ितों तक पहुँचाई जा रही हैं मदद
चनपटिया में सुखा राशन ( dry rations ) के बैग्स बनाकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में भेजे जा रहे है। नरकटियागंज अनुमंडल प्रशासन भी अपने तरफ से सहायता नजीदीकी जगहों पर भेज रहा है।
चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती एवं माचिस के साथ जरूरी सामान बैग में पैक करने का काम चनपटिया प्रखण्ड के कर्मी कर रहे है।
जैसे ही रास्ते खुलते है , तो सिकता, गौनाहा प्रखंडों में राशन भेजा जाएगा। अभीभी प्रशासन का इन दोनों प्रखंड को सहायता भेजने के लिए कम्युनिकेशन नही हो पा रहा है।
पटना से भी हेलीकाप्टर से गौनाहा प्रखंड में राशन का एयर ड्रॉपिंग करनें का प्रयास किया जा रहा है।
नरकटियागंज अनुमंडल के विभिन्न जगह पर चल रहे राहत शिविरों की तस्वीर
गौनाहा, सिकटा एवं मैनाताड प्रखंडों ( नेपाल से सटे हुवे प्रखंड ) में बाढ़ पीड़ितों को लगभग 4 टन ड्राई राशन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर के मदद से एयर ड्राप कराया गया। बेतिया एयरपोर्ट से यह कराया गया।
यह कल भी जारी रहेगा।