तस्वीर स्रोत : सहमत अली |
बेतिया: कल हुए छावनी में अप्रिये घटना के विरोद्ध में आज शाम सोवा बाबु चौक पर बेतिया के नौजवानों ने बेतिया सांसद संजय जैसवाल, बेतिया विधायक मदन तिवारी, रेलमंत्री का पुतला जलाकर विरोद्ध किया, और साथ ही ये ऐलान किया के अगर मृतक के परिवारवालों को मुआवजा और छावनी ओवरब्रिज पर कोई ठोस कदम ना लिया गया तो अनिश्चित कालीन धरना और सड़क जाम करेंगे।
बता दे के कल छावनी में जाम के वजह से एक बच्चे की मौत हो गयी थी,
और इसका हर एक तरीके से जिम्मेदार हमारे प्रिये सांसद जी, और विधायक जी ही दिखते नजर आ रहे हैं। छावनी ओवरब्रिज में जो बेतिया के नेतागण राजनीति करते आ रहे हैं, वो अब बेतियावासी बर्दास्त करने के मुड़ में नहीं दिख रहे। सालो से छावनी ओवरब्रिज को चुनावी मुद्दा बना कर जो बेतियावासियों को यहाँ के नेताजन बेवकूफ बना रहे हैं, वो अब हर शहरवासियों के नजर में आ चूका हैं।
अभी तक बहुत सी जाने जा चुकी हैं, छावनी में जाम लगने के वजह से। पर इसको जो यहाँ के नेता नजरअंदाज करते आ रहे हैं, और हमेशा से ही इस मुद्दे को चुनावी दिनों में उपयोग कर हम शहरवासियों को ठगते आ रहे हैं।।
इसपर अब बेतिया के लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं।..