छावनी ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनाने का वादा करके, पर 2साल बीत जाने पर भी एक ईंट तक नहीं जुड़ी, बीते 13मई को ओवरब्रिज का शिलान्यास भी हो चुका हैं। पर अभी तक कुछ नहीं दिख रहा सिवाएँ साँसद-विधायक के एक दूसरे पर इल्जाम लगाने के,
रेल मंत्रालय को सामाजिक विकास संगठन पश्चिम चंपारण, बाध्य होकर सूचित कर रहा है कि मार्च 2016 में हमनें जो आंदोलन किया था,उसमें सरकार से भीख नहीं मांगी थी;बेतिया छावनी ओवर ब्रीज़ नहीं होने से 167 व्यक्तियों की मौत सड़क जाम के कारण हुई थी।आज भी जाम के कारण जिले के18 प्रखण्ड प्रभावित हैं,और जो हमें मुर्दा समझ रहे हैं,उन्हें बतला रहे हैं कि प्रतिनिधि मनमानी के लिये नहीं चुने जाते हैं;हमारा कार्य नहीं होगा तो जहाँ तक हमारी आवाज जाएगी,आवाम को बुलावा भेज कर शैलाब दिखा देंगे।यह क्षमता संगठन के पास है!हम चाहेंगे कि वादा की पूर्ति की जाय,और शीघ्र ओवरब्रिज का कार्य प्रारम्भ किया जाय;पून:आंदोलन के लिये प्रेरित नहीं किया जाय।जो कल के लिये ताकते हैं,कल कभी नहीं आता।