इस बाबत जेनरल स्टोर के मालिक सुमन कुमार बर्णवाल ने कालीबाग ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दुकान के मालिक ने बताया है ग्रिल टूटा देख पड़ोसियों ने सूचना दी। सूचना पर दुकान मालिक सुमन पहुंचे। दुकान के अंदर जाकर देखा,तो समान इधर-उधर पसरा हुआ व गला टूटा हुआ व गल्ला में रखा गया बिक्री का 1.94 लाख नगद और समान गायब था। घटना की सूचना पीड़ित ने कालीबाग ओपी प्रभारी को दी.
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी।
कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
चोरों ने उड़ाया 1.94 लाख का सामान
By: Apna Bettiah
On: July 18, 2017
बेतिया:शहर के पुरानी गुदरी मोहल्ले में अपनी जेनरल स्टोर दुकान से चोरों ने 1 लाख 94 हजार का माल उड़ा लिया है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दुकान का ताला तोड़ कर दिया है।