बेतिया: ताजा मामला मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ है, जहां चिकित्सकों की मनमानी बेरोकटोक जारी है. कॉलेज का दर्जा ले चुके एमजेके अस्पताल के चिकित्सक बगैर इलाज पुरी किए ही जबरन मरीजों को डिस्चार्ज कर दे रहे हैं. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
बेतिया के एमजेके अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भूमि विवाद में गोलीबारी से घायल एक मरीज को अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया,
लेकिन अभी तक घायल व्यक्ति के पैर से गोली तक नहीं निकाली गयी है. इतना ही नहीं मरीज अभी भी दर्द से कराह रहा है, लेकिन यहां के चिकित्सकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
घायल मरीज की माने तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उससे कहा कि बाद में आकर गोली निकलवा लेना और अस्पताल से छुट्टी कर दी. जबकि मरीज के पैर मे अभी भी गोली फंसा हुआ है, जिससे मरीज को ना सिर्फ काफी दर्द हो रहा है बल्कि उसकी जान भी जोखिम में है.
अस्पताल का हाल |
इस मामले में ना तो स्वास्थ्य विभाग का कोई पदाधिकारी ही कुछ बोलने को तैयार है और ना ही अस्पताल के चिकीत्सक ही.