सोमवार को वे गोलबंद होकर थाना रोड से इंदिरा चौक जानेवाली सड़क को जाम कर नगर परिषद के विरोध में जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
जाम का नेतृत्व कर रहे तबरेज अख्तर, ईफान खांन, राहुल चौधरी,आशिश चौधरी, ताज खांन आदि ने बताया कि विभिन्न वार्डो का कचरा इसी जगह नप के द्वारा फेका जाता रहा है। यतीमखाना में रहनेवाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं नमाज पढ़ने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। बार-बार मना करने व नप में जाकर इसकी शिकायत करने पर भी स्थिति जस की तस रहती है। आक्रोशित नप के जेसीवी को रोक कर नप के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहें हैं।
वही नप के कार्यापालक पदाधिकारी डा. विपिन प्रसाद से इस पर प्रतिक्रिया का प्रयास किया गया तो बताया गया कि मोबाइल छोड़ कर बाजार गये है।
खबर लिखने तक लोग सड़क पर डटे हुए हैं