बेतिया: छावनी ब्रिज के लिए दिनप्रतिदिन लोगो में आक्रोश बढ़ते जा रहा हैं, पिछले सोमवार को कुछ बेतियावासी तथा समाजिक कार्यक्रताओं ने मिलकर एक समाजिक एकता सेवा दल का निर्माण किया था।
जिनके बारे में हमने आपको बताया था, उस न्यूज़ को आप यहाँ पढ़ सकते हैं- छावनी ओवरब्रिज के लिए होने वाली हैं आर या पार की लड़ाई। बेतियावासियों ने ऐलान किया आँदोलन..
अब जैसे के हम आपको पहले बता चुके हैं के समाजिक एकता सेवा दल ने ये ऐलान किया था के अगर, 2जनवरी तक बेतिया के प्रतिनिधियों ने छावनी ब्रिज का शिलान्यास ना किया तो 3जनवरी को मजबूरन आँदोलन करेंगे।
जनता के इस विनम्रता भरे अनुरोद्ध के बावजुद हमारे सांसद और विधायक पर तनिक भर भी कोई फर्क ना पड़ा दिख हैं। और जनता के इस अनुरोद्ध पर कोई प्रतिक्रियाँ ना दिए,
जिसके बाद समाजिक एकता सेवा दल ने ये कहा के वो कल दिनाँक 3जनवरी2017 को बेतियावासियों के साथ स्टेशन चौक पर आँदोलन करेंगे।
और लोगो से अनुरोध किया के कल सुबह प्रात: 9बजे भारी संख्या में बेतियावासी इस आँदोलन में हिस्सा लेकर छावनी ओवरब्रिज के लिए आवाज में साथ निभाएँ।।
कल 9बजे से होगी आँदोलन, आखिर बेतियावासियों की ना सुने प्रतिनिधि..
By Md Ali
Published On: