नौतन ( प०चम्प ): नौतन प्रखंड के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्पूरी चौक पर कर्पूरी जयंती के अवसर कुआरी कन्याओ के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न ।
नौतन प्रखंड के डबरिया पंचायत मे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल राम के निवास पर जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक रविवार को हुई । जिसमे पूर्व वाल्मिकी नगर सांसद सह् जदयू के जिला अध्यक्ष श्री बैधनाथ प्रसाद महतो ने कार्यकर्ताओ को बताया कि गरीब, असहाय कन्याओ की शादी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के अवसर पर होना है । आपलोग तन मन धन से अपनी सहभागिता दे । वही कर्पूरी विचार मंच के संयोजक सुनिल कुमार ने कहा की इस वर्ष हमलोग सात जोड़ा कन्याओ की शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । आप सभी लोगो की मदद से ही यह सम्पन्न होगा । बैठक के दौरान ही शिवराजपुर पंचायत के महिला जदयू प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बेदामी नेशा के तरफ से बैठक मे ही ग्यारह साड़ी दिया गया । इस पर सभी ने बेदामी नेशा की सराहना की । इस मौके पर प्रमुख पति मजहर आलम, पूर्व प्रमुख श्रीकांत सिंह, पूर्व उप प्रमुख राकेश कुमार वर्मा, विरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य नंदलाल यादव, भरत ठाकुर, जमदार सिंह, सुडडू कुमार, विकास कुमार, शंभू शरण शुक्ला, हिरामन महतो, कृष्णा शर्मा, अमन कुशवाहा, भुनेश्वर सिंह, अंबिका चौधरी, मदन राम, रिंकू राम, माजिद आलम, आदि लोग मौजूद रहे ।।