जिसको लेकर अफवाह फैलाया गया कि मनोरमा इंटर की परीक्षा में फेल हो गयी है। अफ्वाह ने मनोरमा को हताशा मे ट्रेन कटकर अपनी जान जान दे दी, सुबह होते ही ग्रामीणों व रेलवे कर्मियों ने पटखौली थाना को सूचित किया, तब तक रेल की पटरी पर पड़ी मृतका का शव पड़ा रहा। ट्रेन आती जाती रही। इस घटना की सूचना मिलते ही पठखौली थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कियाI उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि छात्रा मनोरमा ने महज इन्टर में फेल होने की अफवाह पर निराश होकर आत्म हत्या कर ली। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के बी एन सिंह ने बताया कि मनोरमा ने रिजल्ट की अफवाह को लेकर रेल के नीचे आकर अपनी जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुसाइड का मामला है। सामचार के मुताबिक रविवार की सुबह छात्रा मनोरमा की शव मंगलपुर रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।, मामले की जानकारी देते हुए परिजनों का कहना है कि मनोरमा पढ़ने में तेज रही है। इंटर में वह फर्स्ट डिवीजन से पास भी हुई है,, लेकिन फेल होने की गलत सूचना की वजह से वह कल देर शाम को ही घर से निकल गई। जिसको बाद परिजनों ने मनोरमा की खोजबीन प्रारंभ किया। सुबह पुलिस ने सूचित किया किया ट्रेन से कटकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
इंटरमीडिएट रिजल्ट में फेल होने की अफवाह ने ली मनोरमा की जान, पढ़े पूरी ख़बर
By Apna Bettiah
Updated On:
नरकटियागंज: बेतिया-गोरखपुर वाया नरकटियागंज रेलखंड पर मंगलपुर रेलवे ढाला 55 एलटी स्पेशल के समीप बाईं तरफ विगत बीती रात्री एक दुर्घटना मे एक विवाहिता की मौत होने की खबर मिलि है। बताया जाता है कि एक छात्रा ट्रेन से कटकर मर गयी हैं। मृत युवती मनोरमा का इंटर का रिजल्ट आने वाला ।