जिले में अब बिना नंबर के गाड़ी नहीं चलेंगे। ऐसे वाहन संचालकों से पुलिस जुर्माना तो वसूल करेगी ही जरूरत पड़ने पर उन्हें जब्त भी कर सकती है। कार्रवाई की जद में वाहन विक्रेता भी आएंगे। पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी कि आखिर उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर अलॉट किए वाहनों को एजेंसी से कैसे बाहर निकाल दिया। एसपी ने बताया कि सोमवार से इस पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस पदाधिकारियों, इंस्पेक्टर और सभी थानाध्यक्षों को इस बाबत निर्देश दे दिया गया है। उनसे साफ-साफ कह दिया गया है कि बिना नंबर प्लेट के जो भी वाहन दिखें उन्हें रोक लिया जाय। जिले में चोरी के वाहनों के परिचालन पर रोक के उद्देश्य एसपी ने यह निर्णय लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई शातिरों द्वारा चोरी के वाहनों पर गलत नंबर अंकित कराकर उनका इस्तेमाल करने की सूचना मिल रही है। पुलिस की इस पर भी नजर है। वाहन जांच के दौरान रोके गए वाहनों की नंबर प्लेट पर अंकित नंबरों की भी जांच होगी। तकनीकों का इस्तेमाल कर पता किया जाएगा कि जो नंबर अंकित है वह उसी वाहन का है या नहीं? एसपी के नए फैसले से चोरी के वाहनों के परिचालन पर ब्रेक लगने का कयास लगाया जा रहा है।
आज से बेतिया में बिना नंबर के वाहनों पर लगा ब्रेक, लगेगा जुर्माना या जब्त होंगी वाहन, नये नियम जरूर पढ़ें..
By: Apna Bettiah
On: September 22, 2020
बेतिया: पुलिस कप्तान जयंतकांत ने चोरी के वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है।
शरीफ और आम लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
एसपी जयंतकांत ने कहा कि सोमवार से व्यापक पैमाने पर वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। लेकिन, इससे शरीफ और आमलोगों को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस का उद्देश्य आमलोगों को परेशान करने की नहीं है। वाहन जांच के दौरान पुलिस आम लोगों की सुविधा का ख्याल रखेगी। उनकी नजर शातिर और संदिग्ध लोगों पर रहेगी। एसपी ने कहा कि कई लोग अपने बच्चों को बाइकों पर बैठाकर स्कूल छोड़ने या मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान जल्दीबाजी के कारण यातायात नियमों का मामूली उल्लंघन कर देते हैं।
ऐसे लोगों के प्रति पुलिस का रुख कड़ा नहीं होगा। लेकिन, इसका मतलब यह कतई नहीं कि इस तरह का ढाल बनाकर कोई पुलिस की आंख में धूल झोंक सके। वाहन जांच के दौरान किनसे किस तरह से निपटना है पुलिस पदाधिकारियों को इसका निर्देश दे दिया गया है।