छात्र इन पांच तरीकों आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
1-बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in देख पाएंगे।
2-आपको अपना रिजल्ट ढ़ुढ़ने में कोई दिक्कत नही हो या फिर ज्यादा समय ना लगे इसके लिए जरुरी है कि आप अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें। छात्रों को चाहिए को अपना रोल कोड भी अपने पास तैयार रखें।
3-रिजल्ट ढ़ुढ़ने के दौरान आपको स्कूल के नाम और उसके कोड की भी जरुरत पड़ सकती है तो आपको ये सलाह है कि अपने स्कूल के नाम की स्पैलिंग और कोड ठीक तरीके से डालें।
4-छात्रों को चाहिए की रिजल्ट देखते समय अपना रोल नंबर सही डाले अच्छा होगा की आप अपना एडमिट कार्ड साथ रखे और अपना रोल नंबर देखकर सही से डालें।
5-छात्र अपना रिजल्ट देखने के दौरान अपना रोल नंबर क्रॉस चेक जरुर कर लें कई बार ऐसा होता है कि एक डिजिट गलत टाइप हो जाने से आपका रिजल्ट बदल सकता है। छात्र अपना रोल नंबर सही से टाइप करें।
आज आएगा BSEB मैट्रिक का परिणाम.. जाने समय और कैसे पाएं अपना रिजल्ट
By: Apna Bettiah
On: June 21, 2017
पटना: बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। 22 जून यानि के आज ही बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान होगा। दोपहर 1 बजे आएगा। पहले बोर्ड ने रिजल्ट को सुबह 11 बजे घोषित करने की सूचना दी थी। बोर्ड ने बताया है कि कल केसरीनाथ त्रिपाठी के राज्यपाल पद की शपथ लेने के कारण सुबह 11 बजे की जगह अब दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस देने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार छात्रों को 8 प्रतिशत अंक तक ग्रेस मिलेगा। वहीं, डिविजन में कुछ मार्क्स से छूटने पर छात्रों को पांच अंक या कम लाभ दिया जाना है। बोर्ड के इस फैसले से कुल सफलता के प्रतिशत में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है।