बेतिया: कल दिनांक 4मार्च2017 को बेतियावासियों के लिए एक बहुत ही जरूरी और अच्छा काम हुआ।
कल बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने बेतिया से दिल्ली जाने वाली बस का उद्घाटन किया।
वैसे आप सोच रहे होंगे के यार ये अपना बेतिया वाले भी ना बड़े लेट चल रहे हैं। तो उन सब भाईयो और मित्रगणों से हम कहना चाहते हैं के 2017 हम तमाम एडमिन के लिए काफी ही ज्यादा संघर्ष का साल हैं, बस जीवन को एक दिशा मतलब जॉब के उलझन में फंसे हैं। तो हमलोग ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे 😑
बाकी का जो न्यूज़ हैं वो तो हमारे अफरोज भईया की champaranpost.com से मिल ही जा रही हैं।
पर ये आज फुर्सत निकाल के लिख रहा हूँ ताकि आपलोगो को भी ये मालुम हो के अपना बेतिया ठप्प क्यूँ चल रहा हैं।
और दूसरी सबसे बड़ी वजह ये हैं के जो बेतिया से दिल्ली को बस जा रही हैं। उसके बारे में किसी को विस्तार से पता नहीं चल पाया तो हम इसका डिटेल्स देना चाहते हैं
…बस की सर्विस–
●स्लीपर कोच होगा इस बस में लोग सो के जा पाएँगे।
●अटैच्ड(जुड़ा) हुआ टॉयलेट, की व्यवस्था हैं।
●ये बस पूरी तरह से वताकुलीन हैं।
●यात्रीगणों के फ्रेश होने के लिए बाथरूम भी हैं इस बस में।
●साथ ही साथ इसमें पानी की भी व्यवस्था दी गयी हैं।
बस का जायजा लेते बेतिया विधायक |
..किराया–
इस बस का किराया 1300₹ हैं।
(ये मैं कन्फर्म तो नहीं पर जानकारी के हिसाब से इस बस का किराया इतना ही हैं)..
बस प्रतिदिन चलेगी बेतिया से दिल्ली के लिए, ये बस बेतिया बस स्टैंड से प्रतिदिन दोपहर 12:05PM से चलेगी जो के अगले दिन सुबह 9बजे दिल्ली के आनन्द विहार के ISBT मेट्रो के पिल्लर न० 214 पर पहुँचेगी।
फिर दिल्ली से प्रतिदिन 3बजे बस खुलेगी और अगले दिन सुबह 10बजे बेतिया पहुँचेंगी।।
आशा करते हैं के ये जानकारी आपलोगों को अच्छी लगी होगी।
कृपया इसे शेयर करें ताकि बाकि
बेतिया/पश्चिमी चम्पारण के लोग भी जान सकें।