मिशु कुमार ने हमें जानकारी दी.
आज दिनांक03-02-2017 को अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के त्वधान में चरवाहाँ चौक चेक पोस्ट पर पूर्व वरीय उपसमहर्ता एवम समाजसेवी महेंद्र कुमार भारती के चम्पारण यात्रा के दौरण जोरदार स्वागत एवम अभिन्नदन किया गया इस दौरान भारी भीड़ विशेस कर युवा एवं खिलड़ी उपस्तित थे। इस मौके पर महेंद्र कुमार भारती ने कहा कि युवाओं एवं खिलाड़ियो के समस्याओ के समाधान और उपेछित ऐतिहासिक बड़ा रमना के उथान के लिए विशेष प्रयास और संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर रामबालक यादव (जिला क्रिकेट सचिव),मनोज चौधरी(सचिव अभिमन्यु क्रिकेट क्लब),पी.पी शुक्ला,विनोद चौधरी,रमेंद्र कुमार भारती आदि उपस्थित थे।
अब बड़ा रमना का विकास करने के लिए होगा संघर्ष : समाजसेवी।।
By: Apna Bettiah
On: February 3, 2017