बेतिया: अब तक तो विश्व हिंदू परिषद का काम हिंदू समाज को जागृत करने का माना जाता रहा है,लेकिन बेतिया की विश्व हिंदू परिषद की टीम ने अब एक नई पहल शुरू की है.इसकी जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमन गुप्ता ने बताया कि इन दिनों जब लोग अपने घर में धार्मिक आयोजन करते हैं ,तब टेंट हाउस से बर्तन लाते हैं .यह ऐसे बर्तन होते हैं जिसमें मांसाहारी चीजें भी बनती हैं .लिहाजा यह बर्तन अशुद्ध होता है ,जिसके चलते कई बार कुछ लोग ऐसे उत्सवों में प्रसाद लेने से भी हिचकते हैं.इसको संज्ञान में लेते हुए विश्व हिंदू परिषद ने एक नई योजना बनाई जिसका नाम वैष्णव बर्तन दिया गया है.उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घरों में ऐसे आयोजन होंगे वे विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से संपर्क करके महज कुछ सहयोग राशि देकर इन बर्तनों को ले जाकर उपयोग कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि इस नई पहल से काफी लोग जुड़े हैं और इस पहल की उन्होंने प्रशंसा की है ,क्योंकि जो बर्तन कार्यालय से उपलब्ध होगा वह शुद्ध शाकाहारी बर्तन होगा ,
जिसका उपयोग केवल धार्मिक कार्यक्रमों में ही किया जा सकेगा|
— मिशु कुमार
अब धार्मिक कार्यों के लिए वैष्णव बर्तन उपलब्ध कराएगी विहिप
By: Apna Bettiah
On: March 6, 2017