बेतिया: नगर के चीनी मिल रोड में मंगलवार को एक पचास वर्षीय व्यक्ति से खुद को पुलिस बताते हुए चकमा देकर दस हजार रूपये छीन लिया गया है। पीड़ित व्यक्ति रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा बहुअरी गांव निवासी रामायण राम बताया जाता है। नवागत थानाध्यक्ष निरीक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि रामायण राम स्टेट बैंक से दस हजार रूपये निकाल कर घर जाने के लिए हाई स्कुल चौक पर पहुंचा। हाई स्कूल चौक से चीनी मील रोड अवस्थित टेम्पो स्टैंड की ओर जा रहा था। तभी नहर के रास्ते पांच अज्ञात अपराधी उसके पास पहुंचे। खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए उसे शराब पीये हुए होने की नसीहत देने लगे। इसके बाद उसके पैकेट में शराब होने का झूठा दबाव बनाते हुए जांच करने लगे। इस क्रम में उसके पैकेट में रखा दस हजार रूपये निकाल लिया। घटना के बाद सभी अपराधी हाई स्कूल की ओर भाग निकले। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने थाना में यह सूचना दी।
अपराधियों ने खुद को पुलिस बताकर राहगीर से लुटे 10हज़ार रूपये।
By Apna Bettiah
Published On: