आखिरकार शुरू हुआ बेतिया से दिल्ली के लिए बस सेवा। जाने कीमत और सुविधाएं।
इसपर लोगों ने जैसी प्रक्रियाएँ दिखाई, सच में काफी ही सुकून भरा और हमारे टीम को और भी प्रोत्साहित किया, बेतिया से जुडी ख़बरें/इतिहास/बाते/इत्यादि आपलोगो के बीच में रखने के लिए..
मैं ये पोस्ट बस इसलिए लिख रहा हूँ क्यूंकि कल का पोस्ट पर ऐसी प्रतिक्रियाँ हमें दिखने को मिली जो के एकदम अविश्वनिये था।
कल के हमारे न्यूज़ को काफी ज्यादा लोगो ने पढ़ा, और कल रात को बस हमारे एक पोस्ट के जरिये apnabettiah.in को 11:30pm तक 60,700लोगो ने देखा था।
आप 1दिन पहले का भी स्टेटस देख सकते हैं जहाँ 105लोगो ने देखा था।
ख़ैर अभी तक
आखिरकार शुरू हुआ बेतिया से दिल्ली के लिए बस सेवा। जाने कीमत और सुविधाएं। को 63000+ लोगो ने पढ़ा हैं। और 8000+ लोगो ने इसे शेयर किया था।
![]() |
साथ ही हमारे पिछले सारे पोस्ट्स की डिटेल्स |
जो के एक अपने आप में एक इतिहास बन गया।
बाकि पहले पोस्ट का भी स्टेट्स देख सकते हैं आप के आप बेतियावासी हमलोगों का साथ कितने प्यारे तरीके से देते हैं।
हम ये भी बताना चाहेंगे के जब हम प्रतिदिन ख़बरे/ईत्यादी उपडेट करते हैं तो हमेशा
18हजार-34हजार तक बेतियावासी/चम्पारणवासी पढ़ते हैं।
वैसे टॉप10 कंट्रीज जहाँ पर हमारा पोस्ट पढ़ा जाता हैं जहाँ अपने शहर के लोग रहते हैं आप उनका भी स्टेट्स देखें के कल से लेकर अभी तक कहाँ कहाँ के लोगो ने पढ़ा।
![]() |
ये कल से आज तक के हैं |
फिलहाल बस जीवन में संघर्ष चल रहा हैं तो हम रोज आपलोगों से जुड़ नहीं पाते,
पर कोशिस करेंगे के हम ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपलोगो के बीच में रख सके जिससे आपलोगों को फायदा हो।
ख़ैर, ये कोई न्यूज़ तो नहीं हैं पर हमने ये आपलोगो के बीच में रखा ताकि आपलोग भी जान सके के आप कितना सहयोग देते हैं इस अपना बेतिया नाम को। और हम शुरू से कहते आये हैं के ये नाम अपना बेतिया सबका हैं।
जहाँ का रिपोर्ट्स आपलोगों के बीच रखा हूँ,
ये सब कोई सार्वजनिक नहीं करता, पर मुझे अच्छा लगता हैं आपलोगों के बीच में बेतिया से जुड़ी हर चीज रखना।।
और हाँ कल सैकड़ो लोगों ने हमसे बस का रुट, किराया, नम्बर इत्यादि पूछा था।
वो हम आज शाम को आपलोगो को बताएँगे।।
एक बार फिर धन्यवाद : अपना बेतिया