बेतिया: बेतिया नगर परिषद के सभागार में शनिवार को हुई बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 से संबंधित कई निर्णय लिए गए.
बैठक में निर्णय के तहत तय हुआ कि यदि कोई भी आवासीय क्षेत्र में सड़क पर कचरा फेकते हुए पकड़ा जाता है, तो उसपर सौ रुपए जुर्माना होगा.
इसके अलावा यदि व्यवसायिक क्षेत्र में कोई कचरा फेंकते हुए पकड़ा जाता है, तो पांच सौ रुपए जुर्माना देना होगा.
यदि किसी ने सड़क पर कूड़ा फेंका, तो उसे एक हजार रुपए तक जुर्माना देना पड़ेगा.
बैठक में यह भी सहमति बनी कि यदि कूड़ा फेंकते हुए लोग जुर्माने की राशि नहीं भरते हैं तो हर महीने डेढ़ प्रतिशत सूद भी लगेगा.
इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा उठाव में साठ रुपये से लेकर 2500 तक देना होगा. घरों से 60 रुपये और उत्सव हाल या फिर मेला से 2500 रुपये वसूल किया जाएगा.
यदि बैठक में लिए गए निर्णयों पर सही तरीके से अमल हुआ, तो बेतिया नगर परिषद को अच्छा रैंक मिलेगा. जिससे बेतिया को सफाई के लिए सरकारी फंड मिलेगा.
बैठक में नगर परिषद के वार्ड पार्षदों को लैपटाप दिया गया है, ताकि वे अपने विकास कार्यो की समीक्षा और विभागीय जानकारियों को इसमें रख सकें..