6 साल खत्म हो गये। अब तक नहीं बना केन्द्रीय विधालय।।

Apna Bettiah
2 Min Read
Demo


बेतिया। नरकटियागंज में आज भी लोग केंद्रीय विद्यालय बनने की आस लगाए हुए है। करीब छह साल से अधिक समय बीत गए मगर इस शहर के लोगों का अब तक केंद्रीय विद्यालय बनने का सपना पूरा नहीं हो सका। रेल के वरिष्ठ अधिकारी विद्यालय निर्माण को ले स्थल का चयन कर चुके है। बावजूद अब तक विद्यालय का निर्माण कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है। बता दें कि लगभग छह वर्ष पूर्व नगर में केन्द्रीय विद्यालय बनाने की प्रक्रिया आरंभ हुई। जिससे रेलकर्मियों सहित नगर के लोगों में काफी खुशी हुई। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होने की आस लगाकर लोग विद्यालय खुलने का इंतजार करते रहे। मगर अब तक यह सपना सच नहीं हो सका। विद्यालय निर्माण के लिए कभी रेलवे मध्य विद्यालय तो कभी एईएन कार्यालय के समीप स्थल चयन करने की बात कही गई। लेकिन इन दोनों ही स्थलों में से किसी एक पर भी निर्माण कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि यहां केंद्रीय विद्यालय खुलना सौभाग्य की बात है। विद्यालय खोलने के लिए सांसद ने कई बार प्रयास किया। मगर यह सौभाग्य यहां के लोगों को कब नसीब होगा। केंद्रीय विद्यालय खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। लोगों ने सांसद से एक बार फिर विद्यालय निर्माण के लिए प्रयास करने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
We represent Articles mostly related to Bettiah City and Champaran. Along with that news, we publish every kind of post, such as history, important alerts, guides, the latest national and international news, local issues, live events, along with facts, etc.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *