बेतिया-जैसा की आप सभी जानते है की बेतिया शहर से कम दूर पर स्थित बड़ी नहर खेतो के लिए सिंचाई का मुख्य साधन है और नहर के पास के सभी खेतो के लिए लोग इस पानी का उपयोग करते है लेकिन हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी “स्वच्छता अभियान” का यहाँ के लोगो पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। क्योकि शहर की गंदगी को इस नहर में डालने वक़्त कोइ भी इस बारे में नहीं सोच रहा और ज्यादा गंदगी से यहाँ बीमारी घर कर रही है।
जैसा की आप फोटो में देख सकते है की नहर की पानी काफी गन्दी हो गयी है और बेतिया के लोगो को इसके बारे में सोचना चाहिए क्योंकि यहाँ की सरकार के बस में बहुत सी चीजे है, लेकिन सरकार कोई काम करने की इरादे में नहीं है। हम बेतियावासियो से जितना हो पा रहा है उतना सभी कर रहे है क्योकि बेतिया की तरक्की यहाँ की सरकार के बदौलत नहीं, बल्कि बेतियावासीयो के प्रयासों का नतीजा है। हम बेतिया के उज्जवल भविष्य के लिए अग्रसर है। ताकि आने वाली पीढ़ी ये सब दिन न देखे।।
बार-बार कचरा फेकने से गन्दी हो गई है बड़ी नहर की पानी।
By: Apna Bettiah
On: December 25, 2016