प०चंपारण: चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी भरतजी की हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नही. आपको बता दे चनपटिया के चूड़ा व्यवसायी भरतजी की हत्या बीते रविवार को लहना कर आते समय अपराधियों ने कर दी थी।
आज 6 दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नही लगा, भरत जी की धर्मपत्नी मनीषा जी न्याय की मांग कर रही हैं, पर पुलिस भी अभी तक हत्यारों को पकड़ने में विफल साबित हुई है,
क्या है मामला
बीते रविवार को चनपटिया के चूड़ा मिल कारोबारी रामजी प्रसाद के भाई भरथ जी प्रसाद की लूट के बाद गोली मार हत्या कर दी गयी थी,
बता दें के पिछले रविवार की देर शाम अपराधियों ने इस घटना को अंंजाम दिया था घटना उस वक्त हुई थी, जब भरथजी प्रसाद सिकटा से वापस चनपटिया आ रहे थे.. गोली उनके गर्दन में मारी गयी थी,
अपराधियों ने बाइक पर सवार भरथ जी प्रसाद के साथ बाइक पर मौजूद मिल कर्मी मोहित को भी मारने की कोशिश की थी हालांकि, वह भागने में सफल थे, इस हत्याकांड में मुंशी शक के घेरे में थे।
बताया जा रहा था कि लहना वसूलने की रकम लूटने के बाद अपराधी भागना चाहे. तभी भरथ जी प्रसाद ने इसका विरोध किया और लूटेरों से हाथापाई और शोर मचाना शुरू कर दी. शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों को आता देख लूटेरों ने पिस्टल से भरथ जी प्रसाद की गरदन में गोली मार दी थी।।
पुलिस उसके बाद हरकत में आई थी पर उसके बावजूद भी अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हुई है।
तस्वीर सभार: मिशु कुमार