बेतिया: बलथर थाना के परसौनी गांव मे रविवार की सुबह अलाव पर पानी डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें तीन महिलाएं समेत सात घायल हो गए। परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है। घायलों में एक पक्ष के योगेन्द्र साह, गुनई देवी,जगदीश साह, रमनी कुमारी व इन्द्रजीत कुमार का नाम शामिल है।वही दूसरे तरफ से सुखल मुखिया व प्रभावती देवी को जख्मी हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार ¨सह ने कहा कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। घटना सही पाये जाने पर कार्रवाई होगी।
आग बुझाने के झड़प में 7ग्रामीण हुए घायल
By: Apna Bettiah
On: December 17, 2016