बेतिया-जैसा की कल हमलोगों को कल एक न्यूज मिली थी और हमलोगों ने पोस्ट के जरिये आपको बताया की हमारे बेतिया टाउन के हर रास्ते और गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है परन्तु हमने जैसा देखा, हमारे अपना बेतिया ग्रुप और पेज में कुछ लोगो ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी की बहुत सारे जगहों पे इसे लगाने का कुछ अता-पता नही..
और वहा के वार्ड कमिश्नर से जब लोगो ने बात की तो उन वार्ड कमिश्नरो ने टालते स्वर में कहा- हाँ, हाँ लग जायेगा।
जैसा की उनलोगों ने बताया की बेतिया के विभिन्न जगहों जैसे- टाउन थाना रोड, कमलनाथ नगर रोड,बानुछापर और भी बहुत जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है और वहा पर स्ट्रीट लाइट लगाना बहुत जरुरी है। ताकि बेतिया के लोगो को रात में कोई परेशानी न हो।
(कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-से-ज्यादा लोगो तक पहुचाये ताकि वहा के लोग जागरूक हो और वहा के वार्ड कमिश्नर जितना जल्दी हो सके इस काम को कराये)