‘चूंकि मैं रजत कुमार इसी वार्ड से हूं, तो आज मैं एक वार्ड के नागरिक के ख्याल से बताऊं तो’..
10 वर्ष पहले वार्ड नंबर 18 की दशा काफी खराब थी। वार्ड की कुछ ही सड़कों का पीसीसी निर्माण हो सका था।
गंदे नालियां जर्जर हो चुके तार एवं सड़कों में जगह-जगह गड्ढे लोगों की परेशानियों का कारण बन चुके थे। बिजली की तारे आए दिन गिर जाती थी, जिससे छोटी मोटी घटनाएं अक्सर घटती थी। बारिश होने की वजह से पानी सड़कों पर 2 फुट तक लग जाती थी। जिनसे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी। बिजली कम रहने की परेशानी बेतिया तो पहले से ही झेल रही थी और और जब भी बिजली आती थी तो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो जाती थी कम वोल्टेज रहने की वजह से वार्ड के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी वार्ड में ना पेयजल की सुविधा थी और ना ही कहीं सफाई थी। नालियों के पानी का निष्कासन ना हो पाने के चलते सड़कों पर अक्सर पानी जमा हो जाता था। पिछले वार्ड कमिश्नर को यहां की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं था। और इन्हीं सब गलतियों के चलते पिछले वार्ड कमिश्नर चुनाव हार गए और लोगों ने 2007 में भारी मतों से कुमार गौरव उर्फ रिंकू गुप्ता को विजयी बनाया।इन दस वर्षो में वार्ड-18 के विकास के लिए इन्होने अनेको सराहनीय कार्य किये।
रिंकू गुप्ता ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में अनेकों सराहनीय काम किए।
- आज यह वार्ड सफाई की वजह से गंदगी से मुक्त हो चूका है।
- उन्होंने खराब हो चुकी नालियों का पुननिर्माण कराया।
- आज वार्ड की तमाम सडको का पीसीसी निर्माण हो चूका है।
- वार्ड में जगह जगह पेयजल की सुविधा मुहैया करायी।
- जर्जर हो चुकी बिजली के तारो का नवीनीकरण किया गया।
- 200 केवीए का ट्रान्सफर लगवाया जिससे वोल्टेज कम होने की समस्या से निजात मिली।
- लोगो के कार्यक्रम में अपने तरफ से काफी सहयोग दी।
- लोगो के आपसी विवाद एवं झगड़ा सुलझाने में इन्होने काफी मदद की।
- वार्ड में जगह जगह सोलर लाइट की वयवस्था करायी गयी।
- वार्ड में इन्होने अपनी तरफ से जिम की सुविधा मुहैया करायी।
- वृद्धा पेंशन की सुविधा वार्ड के 25 लोगो को ही मिलती थी, अब इनकी संख्या 150 तक हो गयी है ।
……इनकी विकास के कार्यो के चलते ये यहाँ 10 सालो से जीतते आये है।
बेतिया में 18 नंबर वार्ड एक मात्र ऐसा वार्ड है जो खुले में शौच से है पूरी तरह मुक्त।
हॉस्पिटल के पास होने के चलते यहाँ सभी प्रकार के डॉक्टर है।
बस एक स्कूल की कमी है।
“सच कहूं तो मैं चुनाव के समय में प्रचार नहीं कर रहा हूं, पर हमारे इस वेबसाईट पर चुनिंदा वार्डो के बारे में हमने कुछ पोस्ट लिखे थे, और कुछ का लिखेंगे भी। और चूंकि मैं भी इस वार्ड से ताल्लुक रखता हूं, फिर इस वार्ड के बारे में लिखना तो जन्मसिद्ध अधिकार है। और एक स्थानीय निवासी होने वजह से मैं रिंकी गुप्ता का समर्थक भी हूं, चूंकि उनके द्वारा हर एक कार्य मेरे वार्ड में हुआ जिसकी जरूरत थी। और एक वार्ड का निवासी और वोटर होने के वजह से इनके कार्य से काफी ही ज्यादा प्रभावित भी हूं। वार्ड के हर छोटे, छवारिक, बुजुर्ग लोगों से इनकी जो घनिष्ठता और हर समस्याओं में लोगो का साथ देने के साथ साथ हर धार्मिक, इत्यादि कार्यों में अपने वार्ड सहित औरो की मदद करते आ रहे हैं”