नौतन: पश्चिमी चम्पारण जिले के नौतन थाने के मंगलपुर के बेल्द्र मिस्त्री बदरी सहनी के बैंक खाते में गुरुवार को 1 करोड़ 16 लाख 95 हजार की रकम आ गयी, यह रकम बदरी के गुजरात के जामनगर स्तिथ सेंट्रल बैंक की शाखा वाले एकाउंट संख्या 3947862897 में आई हैं, बदरी जामनगर स्तिथ रिलायंस कंपनी में बेल्डर मिस्त्री का कार्य करता हैं, शुक्रवार को ग्राहक सेवा केंद्र से ढाई हजार निकालने के बैंक स्टेटमेंट देख बदरी के होश उड़ गये, डीएम व एसपी को उसने लिखित रूप से इसकी सुचना दे दी हैं, डीएम ने जांच के निर्देश जारी किये हैं, बता दे के बदरी जामनगर स्तिथ रिलायंस कम्पनी में बेल्डर का काम करता हैं और उसे 15हजार रूपये प्रतिमाह के अवज में मिलता हैं, और इतने में ही वो अपना परिवार चलाता हैं..अब एक आम इन्सान के एकाउंट में ये काला धन किसने डाला हैं, ये खोजबीन होने के बाद ही पता चलेगी!!
बेल्डर के खाते में आये 1.17करोड़ रूपये, देख के उड़े होश..
By Apna Bettiah
Published On: