बेतिया: बैरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ पटजीरवा देवी स्थान के समीप बिजली में कटोती को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटा में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है। जिसमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, बिजली शाम होते ही कट जा रही हैं। जिससे ग्रामीण इलाकों में दीपक की रोशनी में गुजर करना पड़ रहा है। वहीं समय पूरा होने पर बिजली का बिल उपभोक्ताओं के घर पहुंच रहा है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि बिजली का बल्ब जलने लगा तो लोगों को बहुत खुशी हुई। जिसके रोशनी में बच्चों का पठन-पाठन हो रहा था। लेकिन इधर करीब एक माह से बिजली की स्थिति खराब हो गई है। उपभोक्ता अब बिजली का कनेक्शन कटवाने का मन बना रहे है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर में पप्पू पटेल, शिवपूजन ठाकुर, चम्पा देवी, राहुल कुमार, शुभम कुमार, गणेश शर्मा, कुलदीप पटेल, बिट्टू पटेल आदि मौजूद रहे।
बिजली को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
By Apna Bettiah
Published On: