जनता सिनेमा के टिकट काउन्टर |
बेतिया: बहुचर्चित फिल्म बाहुबली-2 ने जिस तरह बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया है उसको लेकर यहां के युवाओं की दीवानगी सिर चढ़कर बोलने लगी है। आलम यह रहा कि फिल्म के टिकट को लेकर रविवार को युवकों ने नगर के जनता सिनेमा परिसर में जमकर हंगामा मचाया। युवक एडवांस टिकट बुकींग को लेकर सिनेमा हॉल के व्यवस्थापक से उलझ पड़े। इस बीच मेन रोड में बाइक लगा कर हंगामा मचाते रहे। हंगामा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित युवकों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार रविवार को बाहुबली फिल्म का टिकट लेने कुछ युवक सिनेमा हॉल पहुंचे। वे हॉल कर्मियों से शाम वाले शो के लिए एडवांस टिकट की मांग करने लगे। हॉल के कर्मी ने एडवांस टिकट की व्यवस्था में असमर्थता जाहिर करने लगे। इस बात से खफा करीब दर्जनभर युवक आक्रोशित हो उठे और सिनेमा हॉल के अंदर हंगामा शुरू हो गया। युवकों ने मेन रोड पर बाइक खड़ी कर कुछ देर के लिए परिचालन अवरूद्ध कर दिया। इधर हंगामा की सूचना सिनेमा हॉल के व्यवस्थापकों ने नगर थाना की पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद किसी प्रकार मामला शांत हुआ। नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि हंगामा की सूचना पर नगर पुलिस के जफरूद्दीन ,रामविनय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भेज कर मामला शांत करा दिया गया है। साथ ही हॉल के मालिक को एडवांस टिकट वितरण का भी निर्देश दिया गया है।
जिले के युवाओं पर भी सिर चढ़कर बोल रहा बाहुबली का जादू
—कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस राज को जानने के लिए बाहुबली-2 को लेकर युवकों की दीवानगी देखते ही बन रही है। शहर के जनता सिनेमा में फिल्म देखने आये युवकों का उत्साह इस बात को बताने के लिए काफी था कि यह फिल्म बाक्स आफिस पर कैसे प्रतिदिन करोड़ों की कमाई कर रहा है। युवकों की भीड़ में शामिल अखिलेश कुमार, आलोक कुमार, विश्वास कुमार, सुदीप कुमार आदि ने कहा कि इस फिल्म में गजब का एक्शन है। फिल्म में कटप्पा का बाहुबली को मारना बड़ी हैरतअंगेज घटना थी, जिसका राज बाहुबली-2 में खोला गया है। इसी कारण वे इस फिल्म को देखने आएं हैं।