छावनी ओवरब्रिज महज एक सपना नहीं, हक़ीक़त हैं..ROB के लिए 81Cr का निकला टेंडर,

By Apna Bettiah

Published On:

Follow Us
बेतिया: बेतिया को सबसे बड़े समस्या  से लगता हैं  की अब जल्द ही निजात मिलने वाला हैं.. ओवरब्रिज के लिए 81Cr का फंड पास हो चूका हैं.. जल्द ही इसके लिए कम्पनी को टेंडर मिलेगा और उसके बाद से कार्य शुरू हो जाएगा..
 सांसद डॉ संजय जायसवाल जी के अथक प्रयास से लोक सभा से राशि विमुक्त कराया, 

छावनी ओवरब्रिज महज एक सपना नहीं, हक़ीक़त हैं..ROB के लिए 81Cr का निकला टेंडर, 1


उसके बाद मई 2017 मे छावनी ROB का शिलान्यास किया गया, उसके बाद भी कोई काम नही हुआ, उनके हिसाब से
राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण काम नही हो पा रहा था, परंतु जैसे ही सुशासन बाबू ग
बंधन को छोड़ एनडीए मे शामिल हुए उसके बाद आज छावनी ROB का टेंडर का नोटिस आ गया, छावनी ROB का कुल लागतल 810756773 रू का राशि विमुक्त हुआ ,
हम तमाम पश्चिम चंपारण वासी तहे दिल से माननीय सांसद जी को धन्यावाद देते हैं,

और इसके बाद संजय जी ने अपने विरोद्धियो के लिए एक पोस्ट शेयर की

यह सरकारी पत्र मुझे 22.8.17 को मिल गया था पर मैं चाहता था कि जिस दिन बाढ राहत बंद करू तब मैं प्रेस करूँ पर एक नेता के चमचों के चलते मुझे पहले ही लिखना पड रहा है . अगर छावनी ब्रीज उस नेता ने बानवाया है तो वह रेल मंत्री के कार्यक्रम मे आमांत्रित क्यो नहीं थे . आज भी शीलापट बेतिया रेलवे station पर लगा हुआ है जहां नेता जी का नाम तक नहीं है . यह सरकारी पत्र जो मैं पोस्ट कर रहा हूँ वह मेरे पास क्यो है .दो दिन का समय मैं देता हूँ कि rob के अलावा वहां और क्या बड़ा होने वाला है.उसकी जानकारी कोई दे सकता है क्या..
छावनी ओवरब्रिज महज एक सपना नहीं, हक़ीक़त हैं..ROB के लिए 81Cr का निकला टेंडर, 2


मैं 3 को tender वाले दिन फुरसत मे सबको बताना चाहता था पर जब न्योता दे दिया है तो यह भी सून लिजिये 
1. बेतिया बगहा NH का पूरा पैसा raxaul रोड के साथ मैने 2011मे दिलवाया था .चुंकी कानुन है कि NH मे rob खुद ही बन जायेगा .3बार tender cancel होने के
चलते अब काम हो रहा है 

2. रकटीयागन्ज rob का रेल noc 2007 मे हुआ था और बिहार सरकार से noc रषमी वर्मा ने दिलाया था 

3 योगापट्टी रतवल सड़क का CRF fund से हो रहा है यह विनय बिहारी जी से पहले मैने फेसबुक पर बताया था हाँ meeting मे rajeeve प्रताप rudi जी ने विनय बिहारी जी का नाम लेते हूए किया था . CRF क्या होता है और rudi जी कैसे आ गए यह फिर कभी समझाऊंगा 
HD Qualities Files Join Now
Latest Update Join Now

4. valmikinagar jungle मे ज़ितनी योजनायें हैं वह मेरी और चिरूबोले dm कि देन है .
5. आज भी थारुओं को bolder का
हक मिले यह मैं लड़ रहा हूँ 
दुसरे के काम मे टांग अड़ाना हमेशा फायदे का सौदा नहीं होता है कभी कभी आदमी नंगा हो जाता है . पीछले साल को छोड़कर मैं आज भी estimate committee का सदस्य हूँ और कोई भी केन्द्र सरकार का पैसा मेरे comittee से ही गुजरता है .चमचों से अनुरोध है कि अगर आईन्दा कुछ लिखे तो इन सब बातों का सबूत भी पोस्ट कर दूँगा

(लोगो के कयास के मुताबिक़ इस ओवरब्रिज का क्रेडिट लेने में लोग वाल्मीकिनगर के सांसद सतीश चंद्र दुबे का नाम भी उछाल रहे हैं, तो उन्ही के जवाब में स्थानीय सांसद जी ने ये सब पोस्ट की )


HD Qualities Files Join Now
Latest Update Join Now
Breaking News

Apna Bettiah

We represent Articles mostly related to Bettiah City and Champaran. Along with that news, we publish every kind of post, such as history, important alerts, guides, the latest national and international news, local issues, live events, along with facts, etc.

Related Post

Bettiah Nagar Nigam

Population of Bettiah

Bettiah Pin Code

Bettiah Wise Mayor

Saurabh Kumar MLC

Bettiah MLC

Leave a Comment