सांसद डॉ संजय जायसवाल जी के अथक प्रयास से लोक सभा से राशि विमुक्त कराया,
उसके बाद मई 2017 मे छावनी ROB का शिलान्यास किया गया, उसके बाद भी कोई काम नही हुआ, उनके हिसाब से
राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण काम नही हो पा रहा था, परंतु जैसे ही सुशासन बाबू गठबंधन को छोड़ एनडीए मे शामिल हुए उसके बाद आज छावनी ROB का टेंडर का नोटिस आ गया, छावनी ROB का कुल लागतल 810756773 रू का राशि विमुक्त हुआ ,
हम तमाम पश्चिम चंपारण वासी तहे दिल से माननीय सांसद जी को धन्यावाद देते हैं,
मैं 3 को tender वाले दिन फुरसत मे सबको बताना चाहता था पर जब न्योता दे दिया है तो यह भी सून लिजिये
1. बेतिया बगहा NH का पूरा पैसा raxaul रोड के साथ मैने 2011मे दिलवाया था .चुंकी कानुन है कि NH मे rob खुद ही बन जायेगा .3बार tender cancel होने के
चलते अब काम हो रहा है
2. नरकटीयागन्ज rob का रेल noc 2007 मे हुआ था और बिहार सरकार से noc रषमी वर्मा ने दिलाया था
4. valmikinagar jungle मे ज़ितनी योजनायें हैं वह मेरी और चिरूबोले dm कि देन है .
5. आज भी थारुओं को bolder का
हक मिले यह मैं लड़ रहा हूँ
दुसरे के काम मे टांग अड़ाना हमेशा फायदे का सौदा नहीं होता है कभी कभी आदमी नंगा हो जाता है . पीछले साल को छोड़कर मैं आज भी estimate committee का सदस्य हूँ और कोई भी केन्द्र सरकार का पैसा मेरे comittee से ही गुजरता है .चमचों से अनुरोध है कि अगर आईन्दा कुछ लिखे तो इन सब बातों का सबूत भी पोस्ट कर दूँगा
(लोगो के कयास के मुताबिक़ इस ओवरब्रिज का क्रेडिट लेने में लोग वाल्मीकिनगर के सांसद सतीश चंद्र दुबे का नाम भी उछाल रहे हैं, तो उन्ही के जवाब में स्थानीय सांसद जी ने ये सब पोस्ट की )