जानकारी के मुताबिक, जिले के साठी थाने के बसंतपुर गांव में मोड़ पर मुखिया पंकज वर्डवाल के भतीजे सनी की गोली लगने से मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने गोली मारने का आरोप उत्पाद विभाग की टीम पर लगाया है. बताया जाता है कि गांव में शराब की सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गयी थी.
इसी दौरान सनी इनकी गोलियों का निशाना बन गया. इधर, ग्रामीणों ने नरकटियागंज-बेतिया मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सूचना मिलने पर डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुटे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सन्नी गांव में किराना का दुकान चलाता है. वह बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे अपनी दुकान के लिए सामान लेने जा रहा था. बाजार जाने के दौरान बसंतपुर मोड़ के पास पहले से मौजूद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोका. गाड़ी नहीं रुकने पर टीम ने गोली चला दी.
इससे मौके पर ही गोली लगने से सनी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, फिलहाल अधिकारी से बात नहीं हो पायी है.